इक्विटी टिप्स, अमेरिकी बाजारों में 0.5% की तेजी, एसएंडपी रिकॉर्ड स्तर पर कायम

फेड चेयरमैन जेनेट येलेन के बयान से अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली है। जेनेट येलेन का बयान आया है कि ब्याज दरें बढ़ाने में देरी करना समझदारी नहीं होगी क्योंकि जॉब आंकड़े मजबूत हैं और मंहगाई भी बढ़ी है। जेनेट येलेन के बयान से डॉलर में मजबूती देखने को मिली है।



यूएस फेड चेयरमैन जेनेट येलेन ने कहा कि आने वाली बैठकों में दरें बढ़ाने पर चर्चा करेंगे और धीरे-धीरे दरें बढ़ने की उम्मीद है। जॉब मार्केट मजबूत स्थिति में दिख रही है। वित्तीय नीति में बदलाव से इकोनॉमिक आउटलुक पर असर हो सकता है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 92.25 अंक यानी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 20,504.4 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 2,337.6 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डैक 18.6 अंक यानी 0.3 फीसदी बढ़कर 5,782.6 के स्तर पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com/aboutus.php

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes