अनिल सिंघवी का कहना है कि 8700-8825 निफ्टी की ट्रेडिंग रेंज है। इस रेंज के बाहर बंद होने पर निफ्टी में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी। वहीं बैंक निफ्टी की ट्रेडिंग रेंज 20000-20500 है। बैंक निफ्टी में 20100-20400 के बाहर बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। अनिल सिंघवी के मुताबिक हाई बीटा मिडकैप शेयरों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। निजी बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल, फार्मा, मिडकैप पर उनका पॉजिटिव नजरिया है।
शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com/aboutus.php
No comments:
Post a Comment