इक्विटी टिप्स, निफ्टी-सेंसेक्स में बनेगा नया रिकॉर्ड, ये भरेंगे ऊंची उडान

बाजार जब सुस्त था तब फार्मा में अच्छी तेजी बनी हुई थी। फार्मा सेक्टर में अभी शॉर्ट करने के मौके हैं। फार्मा सेक्टर करेक्शन में है जबकि सारा बाजार अच्छी तेजी में है, तो अभी तक फार्मा में तेजी का माहौल आया नहीं है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए यहां पर बिकवाली के मौके मिल रहे हैं और अगले कुछ दिनों तक मिलते रहेंगे। इस सेक्टर में अरविंदो फार्मा, सिप्ला में और सुस्ती के संकेत है।

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com/aboutus.php


सुदर्शन सुखानी के मुताबिक इंफोसिस, टीसीएस और हेक्सावेयर में तेजी खत्म नहीं हुई है बल्कि शुरु हुई है। आईटी शेयर यहां से घटेंगे नहीं बल्कि बढ़ेंगे। विप्रो को छोड़कर बाकी तीनों शेयर अच्छे लगते हैं। विप्रो में कोई रुख नहीं है और ये काफी दिनों से साइडवेज था। विप्रो में अभी खरीद की सलाह होगी, लेकिन इंफोसिस और टीसीएस जैसे दो बड़े दिग्गज चार्ट पर अच्छे लग रहे हैं। और बाकी सारे आईटी शेयर्स भी अच्छे लग रहे हैं। अगर खरीदारी करनी है तो इस समय सबसे बढ़िया चार्ट इंफोसिस का लग रहा है।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes