साल के शुरुआत से ही घरेलू और ग्लोबल बाजार में मजबूती का रुझान दिखा है, जिससे बाजार में तेजी का माहौल नजर आ रहा है। साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी जमकर खरीदारी की है और इसके चलते बाजार तकनीकी तौर पर काफी मजबूत नजर आ रहा है।
हालांकि उदयन मुखर्जी का मानना है कि बाजार के लिहाज से फंडामेंटल अभी भी कमजोर ही नजर आ रहे हैं। खासकर कंपनियों के नतीजों में कोई उम्मीद नजर नहीं आई है। कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों से भी ज्यादा उम्मीद नहीं है। इकोनॉमी के मोर्चे पर भी थोड़ी सुस्ती ही है। आगे चुनावी नतीजे और फेड बैठक को लेकर बाजार में थोड़ा जोखिम नजर आ रहा है। लिहाजा, अभी खरीदारी का अच्छा मौका नहीं है ऐसे में निवेशक बाजार में संभलकर पैसे लगाएं।
शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com/aboutus.php
No comments:
Post a Comment