इक्विटी टिप्स, मार्च सीरीज में कहां बनेगा पैसा, कैसी रहेगी चाल

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com/aboutus.php


वायदा एक्सपायरी के दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला है। आखिरी आधे घंटे के दौरान मुनाफावसूली के चलते बाजार की तेजी गायब हो गई। सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं। दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 40 अंकों से ज्यादा की बढ़त गंवाई है, जबकि सेंसेक्स की 170 अंकों से ज्यादा की तेजी हवा हो गई। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 29065.31 तक दस्तक दी थी, तो निफ्टी 8982.15 तक पहुंचा था। अंत में निफ्टी 8940 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 28900 के नीचे आ गया है।

एंजेल ब्रोकिंग के फंड मैनेजर मयूरेश जोशी का कहना है कि टेलीनॉर इंडिया को खरीदने की योजना भारती एयरटेल के लिए अहम था। क्योंकि कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाना काफी महत्वपूर्ण था। टेलिकॉम सेक्टर में अगर कहीं खरीदारी करनी हो तो रिलायंस कम्यूनिकेशंस में खरीदारी करने की सलाह होगी। टीसीएस के बायबैक के एलान के बाद इंफोसिस भी इस तरह से कोई एलान कर सकता है।

नेटको फार्मा में मुमेंटम देखी गई है। वहीं इनके डोमेस्टिक बिजनेस के लिए मैनजमेंट भी काफी उत्साहित है। आनेवाले समय में इसमें तेजी की उम्मीद है। लिहाजा इसमें गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह होगी।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes