एनएसई बीएसई टिप्स आज के चर्चित शेयर, आपकी ना चूके नजर

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com/aboutus.php


शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

हिंदुस्तान ऑर्गेनिक 
कंपनी ने बीपीसीएल को जमीन बेचने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी। कंपनी की 442 एकड़ जमीन 1.4 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के भाव से बेचने की योजना है। हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बन्स में 56.43 फीसदी हिस्सा बिक्री की योजना है।

किंग्फा साइंस 
28 फरवरी को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी जिसमें राइट्स इश्यू के भाव, रेश्यो और तारीख पर विचार किया जाएगा। 

आईडीबीआई बैंक/आईओबी/यूको बैंक 
वित्त मंत्रायल की सरकारी बैंकों में पूंजी डालने की तैयारी चल रही है। करीब 8000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी।

वीनस रेमेडीज
क्यूआईपी के जरिए 25 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड ने मंजूरी दी। 

कॉफी डे 
सब्सिडियरी अल्फाग्रेप होल्डिंग ने हिस्सा बेचा। 3 सब्सिडियरी में कुल 40.50 फीसदी हिस्सा बेचा है।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes