इक्विटी टिप्स, निवेश का अच्छा मौका, बेहतर नतीजों से बाजार को सहारा

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com/aboutus.php


कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी और सीईओ, नीलेश शाह का कहना है कि रिटेल निवेश एसआईपी के जरिए निवेश कर रहे हैं। रिटेल निवेशकों का पैसा लंबी अवधि के लिए आ रहा है। नवंबर-दिसंबर में जब बाजार में गिरावट हावी हुई तो निवेशकों ने म्युचुअल फंड के जरिए बड़े पैमाने पर एकमुश्त पैसा निवेश किया है। जनवरी में तेजी के बाद भी बाजार में एसआईपी के जरिए निवेश बरकरार रहा है। यही वजह है कि एफआईआई की लगातार बिकवाली के बावजूद रिटेल निवेशकों के बल पर बाजार को सहारा मिला है।

नीलेश शाह का मानना है कि वैल्युएशन के लिहाज से बाजार अभी सस्ता नहीं लग रहा है। लेकिन, बाजार के वैल्युएशन इतने महंगे भी नहीं है कि निवेश करना छोड़ देना चाहिए। आगे नतीजे बेहतर होने की उम्मीद है। बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बेहतर होने, नोटबंदी के बाद अब रीमोनेटाइजेशन से कंज्म्पशन बढ़ने और जीएसटी के लागू होने से कंपनियों के नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes