बाजार के बाहुबली शेयर, करें लंबी अवधि का निवेश

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com

देश की सबसे महंगी फिल्म बाहुबली-2 की सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री हुई है ऐसी ही एंट्री आपके पोर्टफोलियो में भी हो, इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे शेयर जो आपके लिए शानदार कमाई करेंगे। ये शेयर बाहुबली इसलिए हैं क्योंकि इनका भाव काफी ज्यादा है, आपको लग सकता है कि ये महंगे होंगे लेकिन ये न सिर्फ सस्ते हैं बल्कि शानदार रिटर्न देते हैं। आपकी मदद करने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन और ज्वाइंड्रे कैपिटल के अविनाश गोरक्षकर।

ज्वॉइंड्रे कैपिटल का पसंदीदा बाहुबली शेयर

फोर्स मोटर्स
ज्वाइंड्रे कैपिटल के अविनाश गोरक्षकर को बाहुबली शेयरों में फोर्स मोटर्स सबसे ज्यादा पसंद है। अविनाश गोरक्षकर ने फोर्स मोटर्स में खरीदारी करने की सलाह दी है। अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक 3 साल की अवधि में फोर्स मोटर्स का शेयर 7000 रुपये का स्तर छू सकता है। फिलहाल फोर्स मोटर्स का भाव 4600 रुपये के आसपास है।

बाहुबली शेयरों पर अविनाश गोरक्षकर की सलाह

एमआरएफ
फिलहाल एमआरएफ का भाव 68,900 रुपये के आसपास है, लेकिन अविनाश गोरक्षकर ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। अविनाश गोरक्षकर का मानना है कि 2 साल की अवधि में एमआरएफ का शेयर 80,000 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

श्री सीमेंट
फिलहाल श्री सीमेंट का भाव 19400 रुपये के आसपास है, और अविनाश गोरक्षकर को लगता है कि इस शेयर को होल्ड करना चाहिए। अविनाश गोरक्षकर का मानना है कि 2 साल की अवधि में श्री सीमेंट का शेयर 21,000 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes