सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 9400 के नीचे फिसला

फ्री स्टॉक मार्केट टिप्स यहां क्लिक करें http://www.ripplesadvisory.com >>


घरेलू बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 9400 के करीब आ गया है, जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट आई है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी गिर गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी लुढ़क गया है।

फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 22,565 के स्तर पर आ गया है। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 30,466 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,396 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes