शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com
अच्छे नतीजों और टेक शेयरों में बढ़त से कल के कारोबार में नैस्डैक और एसएंडपी-500 इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुए लेकिन क्रूड में गिरावट से एशियन और यूरोपियन बाजार फिसल गए हैं। उत्पादन कटौती पर सहमति के बावजूद कच्चा तेल फिसल गया है। कच्चे तेल में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ब्रेंट 52 डॉलर प्रति बैरल के नीचे नजर आ रहा है। उत्पादन कटौती 9 महीने बढ़ाने पर ओपेक सहमत हो गया है। हालांकि रिटेल सेक्टर के अच्छे नतीजे के असर से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार भागे हैं। आईटी शेयरों में रैली से भी बाजार को सहारा मिला है। उधर अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी दावा 2.34 लाख पर रहा है। यूरोपीय बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है। वहीं फेड मिनट्स के चलते डॉलर में दबाव बरकरार है जबकि सोने में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है और ये 1254 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा है।
No comments:
Post a Comment