शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : इन्फोसिस, वेदांत, आईसीआईसीआई बैंक, अरबिंदो फार्मा और पीसी ज्वेलर



खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, वेदांत, आईसीआईसीआई बैंक, अरबिंदो फार्मा और पीसी ज्वेलर शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - हिंदुस्तान यूनिलीवर, जय भारत मारुति, महाराष्ट्र स्कूटर्स, ऑप्टो सर्किट्स और सिंटेक्स प्लास्टिक्स
इन्फोसिस - इन्फोसिस का पहली तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 3.7% बढ़ कर 3,612 करोड़ रुपये रहा।
वेदांत - जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी की लेनदार समिति ने वेदांत को नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदारी बेचने के लिए चुना।
सिटी यूनियन बैंक - बैंक ने 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर आवंटित किये।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक की एजीएम 12 सितंबर 2018 के लिए पुनर्निर्धारित।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो फार्मा की सहायक इकाई ने ऐपोटेक्स के 5 यूरोपीय देशों में कारोबार के अधिग्रहण के लिए करार किया।
पीसी ज्वेलर - बोर्ड ने शेयरों की वापस खरीद का निर्णय वापस लिया।
इंटर ग्लोब फाइनेंस - प्रबंध निदेशक नवीन जैन को कंपनी का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया।
एचडीएफसी - कंपनी ने 2 रुपये प्रति वाले 51.03 लाख शेयर आवंटित किये।
अदाणी ग्रीन एनर्जी - इकाई के जरिये 300 मेगावाट सौर ऊर्जा का ठेका मिला।
महानगर गैस - महानगर गैस ने पहला सीएनजी स्टेशन स्थापित किया।
बजाज कॉर्प - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 54.97 करोड़ रुपये से घट कर 53.76 करोड़ रुपये रह गया।
वी2 रिटेल - कंपनी ने उत्तराखंड में अपना 66वाँ खुदरा स्टोर खोला।

Two days Free Trials and best services packages for dealing in Stock market click here to get >> Nifty Market Tips and Ripples Advisory One Missed call on @9644405056 



No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes