जनवरी 06, 2017
You can also follow us for daily intraday updates click here to
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती लौटने का दौर जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे की बढ़त के साथ 67.85 के स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 9 पैसे की मजबूती के साथ 67.96 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर इंडेक्स में आई नरमी से रुपये को सपोर्ट मिला है। डॉलर इंडेक्स 14 साल के ऊपरी स्तर 103.82 से नीचे आ गया है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में कल भी मजबूती आई थी। बता दें कि यूएस चुनाव के बाद से ही डॉलर इंडेक्स में तेजी थी। लेकिन अब डालर में आई इस कमजोरी से रुपये को फायदा मिला है। जानकारों का कहना हैं कि डॉलर को लेकर तेजी के सेंटीमेंट हैं। अगर यूएस फेड की तरफ से दरें बढ़ी तो डॉलर में तेजी संभव है।
No comments:
Post a Comment