बाजार के जाने-माने दिग्गज और आईएलएंडएफएस के विभव कपूर के मुताबिक इस साल के लिए विधानसभा चुनाव के नतीजे अहम ट्रिगर होंगे और मार्च तक निफ्टी 9000 का स्तर छू सकता है। चालू तिमाही में निफ्टी में 17-18 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
विभव कपूर का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार बड़े एलान कर सकती है, इससे आगे इंफ्रा शेयरों में अच्छी तेजी दिख सकती है लेकिन आईटी शेयरों पर विभव कपूर का निगेटिव रुख अब भी कायम है।
You can also follow us for daily intraday updates click here to
No comments:
Post a Comment