किन शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर

जनवरी 06, 2017



You can also follow us for daily intraday updates click here to

आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर किन शेयरों पर है, आइए जानते हैं - 

आइडिया सेल्यूलर पर बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने आइडिया सेल्यूलर पर रेटिंग न्यूट्रल से घटाकर अंडरपरफॉर्म की और 69 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। 

अदानी पोर्ट्स पर गोल्डमैन सैक्स
गोल्डमैन सैक्स ने अदानी पोर्ट्स में निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए 333 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। वहीं गुजरात पीपावाव, कॉनकोर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है।   

टाटा मोटर्स पर मैक्वायरी
मैक्वायरी ने टाटा मोटर्स पर 600 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। ऑटो सेक्टर में टॉप पिक टाटा मोटर्स उनकी टॉप पिक है। 
   
कोल इंडिया पर मॉर्गन स्टैनली
मॉर्गन स्टैनली ने कोल इंडिया पर अंडरवेट रेटिंग बरकरार रखी है।    

एचयूएल पर एचएसबीसी 
एचएसबीसी ने एचयूएल पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए 1000 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।  

टाटा मोटर्स पर क्रेडिट सुईस
क्रेडिट सुईस ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 680 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। 

अशोक लेलैंड पर क्रेडिट सुईस
क्रेडिट सुईस ने अशोक लेलैंड पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 81 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।  

जीएसपीएल पर क्रेडिट सुईस
क्रेडिट सुईस ने जीएसपीएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 180 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।  

गेल इंडिया पर क्रेडिट सुईस
क्रेडिट सुईस ने गेल इंडिया पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 350 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। 

पेट्रोनेट एलएनजी पर क्रेडिट सुईस
क्रेडिट सुईस ने पेट्रोनेट एलएनजी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 450 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।


No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes