आरबीआई ने एटीएम, चालू खाता से निकासी की सीमा बढ़ाई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एटीएम से रोजाना निकासी की सीमा को 4,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है, साथ ही चालू खाता से निकासी की साप्ताहिक सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है। आरबीआई द्वारा सोमवार जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि बचत खाते से धन निकालने की साप्ताहिक सीमा 24,000 रुपये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस सीमा के अंतर्गत ही एटीएम से 10,000 रुपये रोजाना की सीमा में नकदी निकाली जा सकती है। 

आरबीआई ने कहा, "एटीएम और चालू खाता से निकासी की संशोधित सीमा तुरंत प्रभाव से लागू की जाती है।" इससे पहले 31 दिसंबर को आरबीआई से एटीएम से दैनिक निकासी की सीमा को 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये किया था। आरबीआई ने कहा कि चालू खाते से निकासी की साप्ताहिक सीमा में की गई बढ़ोतरी ओवरड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट खातों पर लागू होगी। सरकार द्वारा 8 नवंबर को की गई नोटबंदी के बाद से हीं बैंक खातों और एटीएम से निकासी पर सीमा निर्धारित कर दी गई है, जिसके कारण देश भर में बड़े पैमाने पर नकदी की कमी देखी जा रही है।

You can also follow us for daily intraday updates click here to

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes