हफ्ते की है शुरुआत, कौन से शेयर रहेंगे फोकस में

जनवरी 09, 2017 


You can also follow us for daily intraday updates click here to

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

अरविंदो फार्मा

अरविंदो फार्मा की मिरगी की दवा को यूएस एफडीए की मंजूरी मिली है।

मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स

मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स ने बेनेट कोलेमन को 14.66 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.55 करोड़ शेयर बेचे हैं।

प्रतिभा इंडस्ट्रीज

प्रतिभा इंडस्ट्रीज के बोर्ड की 11 जनवरी को बैठक है। इस बैठक में एसडीआर के तहत लेनदारों को शेयर जारी करने पर चर्चा होगी।

ग्रैन्युल्स इंडिया

पुर्तगाल के ड्रग रेगुलेटर ने ग्रैन्युल्स इंडिया के गागिलापुर प्लांट पर सवाल उठाए हैं। रेगुलेटर को गागिलापुर प्लांट में 11 खामियां मिली हैं। ग्रैन्युल्स इंडिया का कहना है कि खामियों को दूर करके जल्द रिपोर्ट सौंपेंगे।

बीईएमएल

सीसीईए से बीईएमएल में 26 फीसदी हिस्से के विनिवेश को मंजूरी मिल गई है। सरकार की बीईएमएल में 54.03 फीसदी हिस्सेदारी है।





No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes