शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com/nifty-future-.php
शर्मिला जोशी डॉट कॉम की शर्मिला जोशी का कहना है कि इस सप्ताह बाजार के लिए आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी की रेट एक बड़ा ट्रिंगर रहा हैं। लेकिन रेट कट में किसी तरह के बदलाव ना किया गया। बावजूद बाजार ने इस खबर को नकारात्मक ठंग से ना लेते हुए सकारात्मक नजरिया रहा हैं। बाजार में आनेवाले सप्ताह तेजी रहने की उम्मीद है और इसकी सबसे बड़ी वजह हैं भी कि कहीं ना कहीं एफआईआई की खरीदारी एक बार फिर बाजार में लौटती दिखाई दे रही है। वहीं ग्लोबल संकेतों से मिले अच्छे संकेतों ने घरेलू बाजारों में अच्छा जोश भरने का काम किया था। आनेवाले सप्ताह में कई मिडकैप कंपनियों के नतीजे पेश होने है जो बाजार को उपरी स्तर पर कारोबार करने में काफी मदद कर सकते हैं।
शर्मिला जोशी के मुताबिक निफ्टी में 8800 पर अहम सपोर्ट बना हुआ हैं। हालांकि बाजार किस तरह से 8800 के स्तर पर टिकने में कारगार रहता है इसपर भी ध्यान देने की जरुरत है।
शर्मिला जोशी की वैल्यू पिक
एसएच केलकरः खरीदें, 13 महीने के लिए लक्ष्य 380 रुपये
No comments:
Post a Comment