शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com/nifty-future-.php
एक बार फिर से लेकर आए हैं जैकपॉट शेयर, ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा। जैकपॉट शेयर वो शेयर है जो लंबी अवधि में तो शानदार मुनाफा देते ही हैं, छोटी अवधि में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। यानि, मजबूत फंडामेंटल वाले ऐसे शेयर जिसमें आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है।
आज का जैकपॉट शेयरः डीएचएफएल
डीएचएफएल होम लोन देने का कारोबार करती है। इस कंपनी का गठन 1984 में हुआ था। टियर-2, टियर-3 शहरों में कंपनी की पकड़ मजबूत है। वहीं मिड सेगमेंट होम लोन में कंपनी की अच्छी पैठ है। कंपनी फर्स्ट ब्लू होम फाइनेंस के विलय के बाद बड़े होमलोन बाजार में भी उतरी है। आज ये देश की तीसरी सबसे बड़ी होम फाइनेंस कंपनी बन गई है। कंपनी एजूकेशन लोन, जीवन बीमा, म्युचुअल फंड कारोबार में भी उतरी है। कंपनी 78000 करोड़ रुपये के एसेट मैनेज करती है।
ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के लोन बुक में आगे भी 21 फीसदी की ग्रोथ रहेगी और मुनाफा 24 फीसदी की दर से बढ़ता रहेगा। इन्वेस्टर्स के बीच कंपनी की जबरदस्त शाख है। अगस्त में कंपनी का 4000 करोड़ रुपये का बॉन्ड इश्यू पहले दिन ही रिकॉर्ड 5 गुना बिका है।
No comments:
Post a Comment