शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे
नोटबंदी के बाद से सरकार लगातार कैशलेस ट्रांजैक्शन पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ने तमाम बड़े बड़े एलान किए। उसका एक आदेश ये था कि डेबिड कार्ड से पेट्रोल भरवाने पर ट्रांजैक्शन चार्ज ग्राहकों से नहीं वसूला जाएगा। लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही हैं। सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए पेट्रोल पंप और बैंक ग्राहकों से चार्ज वसूल रहे है। जो फीस मर्चेंट से वसूलनी चाहिए आखिर उसका बोझ ग्राहकों पर क्यों डाला जा रहा है। हमारा सवाल है कि ऐसे कैसे इंडिया बनेगा कैशलेस।
सूत्रों का कहना है कि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बैंक 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज वसूल रहे हैं। दरअसल फरवरी के दूसरे हफ्ते में इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई थी और पेट्रोल पंप पर कार्ड पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज पर सहमति बनी थी। ये बैठक पेट्रोलियम मंत्रालय के संबंधित पक्षों की हुई थी। सूत्रों का ये भी कहना है कि डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर कई बैंक एमडीआर चार्ज भी वसूल रहे हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय में इस मुद्दे पर कई शिकायतें आई हैं।

No comments:
Post a Comment