शेयर बाजार संकेत: आज आएंगे दिग्गजों के नतीजे

फार्मा सेक्टर पर आज पूरा फोकस रहेगा। आज 2 और दिग्गज कंपनियां अरविंदो फार्मा और ल्यूपिन के नतीजे आने वाले हैं। साथ ही बाजार की नजर निफ्टी में शामिल कंपनी पावर ग्रिड के नतीजों पर भी रहेगी।

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे

http://www.ripplesadvisory.com/nifty-future-.php

अरविंदो फार्मा
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में अरविंदो फार्मा का मुनाफा 14.4 फीसदी बढ़कर 612.12 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में अरविंदो फार्मा का मुनाफा 535 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में अरविंदो फार्मा की आय 10.3 फीसदी बढ़कर 3857.2 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में अरविंदो फार्मा की आय 3495.5 करोड़ रुपये रही थी।

ल्यूपिन
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 609.5 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 529.8 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन की आय 19.2 फीसदी बढ़कर 4239 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में ल्यूपिन की आय 3555.8 करोड़ रुपये रही थी।

पावर ग्रिड
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में पावर ग्रिड का मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 1960 करोड़ रुपये रह सकता है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में पावर ग्रिड का मुनाफा 1613 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में पावर ग्रिड की आय 20 फीसदी बढ़कर 6490 करोड़ रुपये रह सकती है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में पावर ग्रिड की आय 5407 करोड़ रुपये रही थी।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes