एनएसई बीएसई टिप्स, कालेधन पर फिर होगा वार, निशाने पर होगी बेनामी संपत्ति

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे 


नोटबंदी एक बार फिर लौट सकती है, जी हां ठीक पढ़ा आपने। हो सकता है कि जल्द ही नोटबंदी पार्ट 2 देखने को मिले और इस बार निशाने पर होगी बेनामी संपत्ति। कालेधन पर सरकार फिर वार कर सकती है और इस बार तैयारी भी पूरी होगी। इसके कुछ संकेत इस बजट में भी देखने को मिल गए थे, तो कब आ सकता है नोटबंदी पार्ट टू। इसके लिए सरकार ने आखिर क्या तैयारी शुरू की है और किस पर गिर सकती है नोटबंदी पार्ट 2 की मार। इसी पर आज की गई है खास चर्चा।

सरकार ने कालेधन पर फिर हमले की तैयारी शुरू कर दी है और इस बार बेनामी संपत्ति पर गाज गिरेगी। बेनामी घर, प्लॉट और सोने पर सरकार की नजर है। इसके लिए सरकार ने आईटी विभाग की ताकत बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है। बजट में इनकम टैक्स एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव रखा गया है। आईटी एक्ट के सेक्शन 132 में बदलाव का प्रस्ताव है और ये एक्ट सर्च एवं छापों से जुड़ा है। बजट में आईटी विभाग की ताकत बढ़ाने का प्रस्ताव सामने आया है।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes