सेंसेक्स 31000 के पार, निफ्टी 9610 के आसपास

एशियाई बाजार मिलेजुले कारोबार कर रहे हैं। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी और निक्केई पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। हालांकि स्ट्रेट्स टाइम और ताइवान के बाजार लाल निशान में नजर आ रहे हैं। उत्तर कोरिया के एक और मिसाइल परीक्षण से तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी और यूरोपियन बाजारों में भी जोश देखने को नहीं मिला है। उधर कच्चे तेल में तेजी आई हैं और ब्रेंट 52 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है जबकि सोना फिसला है और इसका भाव 1267 प्रति औंस के आसपास नजर आ रहा है। बता दें कि अमेरिका, यूके, चीन के बाजार आज बंद हैं वहीं चीन और हांगकांग के बाजार मंगलवार को बंद रहेंगे।

इन ग्लोबल संकेंतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल अस्थिर नजर आ रही है। फिलहाल निफ्टी 9610 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31000 के पर दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों की चाल भले ही सुस्ताई हो, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर आ रहा है।

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे https://www.facebook.com/ripplesadvisorypvtltd

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes