तजा सुर्खियों वाले शेयर, जो आपको बनाएंगे मालामाल

बाजार अपने उच्चतम स्तर के करीब है। इस दौड़ में कई शेयरों ने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है, लेकिन बहुत से ऐसे शेयर हैं जिनमें अब भी दमखम बाकी है। ऐसे शेयरों की बात होगी जो खबरों के चलते सुर्खियों में हैं और आगे जिनमें निवेशक मोटा पैसा बना सकते हैं। 


इंफोसिस
सबसे पहले बात कर लेते हैं सुर्खियों वाले शेयरों की। इस लिस्ट में पहले नंबर पर है इंफोसिस। नंदन नीलेकणि को कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं आर शेषशायी, विशाल सिक्का ने इस्तीफा दिया। कंपनी 1,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 13,000 करोड़ रुपये का बायबैक लाई है।

सीईएससी
4 हिस्सों में डीमर्जर से वैल्यू अनलॉक होगी, जेनरेशन, डिस्ट्रिब्यूशन, रिटेल और अन्य कारोबार बंटेगा। निवेशकों को रिटेल चेन स्पेंसर में दिलचस्पी है। 1 अक्टूबर से डीमर्जर लागू होगा।

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे http://www.ripplesadvisory.com

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes