प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से अंतिम मंजूरी मिल गयी है।
सिप्ला को यह मंजूरी आयसोप्रोटेरेनॉल एचसीएल इंजेक्शन यूएसपी, 0.2 एमजी / एमएल के लिए प्राप्त हुई, जिसका इस्तेमाल हर्ट ब्लॉक, दिल की दौरा, बेहोशी के दौरान ब्रोंकोस्पाज्म के इलाज के लिए किया जाता है। सिप्ला का यह इंजेक्शन होसपिरा के इसुप्रेल इंजेक्शन का जेनेरिक सम्तुल्य संसकरण है।
उधर बीएसई में सिप्ला का शेयर 581.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 590.50 रुपये पर खुल कर 592.15 रुपये तक चढ़ा है। सुबह 10.50 बजे के आस-पास यह 5.20 रुपये या 0.89% की मजबूती के साथ 586.60 रुपये के भाव पर चल रहा है।
Two days Free Trials and best services packages for dealing in Stock market click here to get >> NiftyMarket Tips One Missed call on @9644405056
No comments:
Post a Comment