जीनियस कंसल्टेंट्स और वैरोक इंजीनियरिंग को मिली आईपीओ (IPO) की मंजूरी


बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने मानव संसाधन फर्म जीनियस कंसल्टेंट्स (Genius Consultants) और वाहन उपकरण निर्माता वैरोक इंजीनियरिंग (Varroc Engineering) को आईपीओ (IPO) की मंजूरी दे दी है।

इसके साथ ही 2018 में अब तक सेबी से आईपीओ की मंजूरी प्राप्त करने वाली कंपनियों की संख्या 22 हो गयी है। जीनियस कंसल्टेंट्स को 04 जून और वैरोक इंजीनियरिंग को 06 जून को सेबी से ऑब्जर्वेशंस मिले, जो किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ लाने हेतू जरूरी है। दोनों कंपनियों ने आईपीओ के लिए मार्च में आवेदन किया था।

जीनियस कंसल्टेंट्स के आईपीओ का प्रबंधन एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज करेंगी। वहीं वैरोक इंजीनियरिंग के आईपीओ में कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, क्रेडिट स्यूज सिक्योरिटीज और आईआईएफएल होल्डिंग्स प्रबंधक की भूमिका में रहेंगी।

BEST OFFERS FOR FINANCIAL TRADERS SUBSCRIBE US NOW FOR DAILY FREE INTRADAY NEWS- DAILY TRADING CALLS- FREE TRIALS AND MORE CLICK HERE TO JOIN US >>Nifty Future Trading Tips>> OR CALL ON 9644405056

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes