खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईएफसीआई,इन्फोसिस, शॉपर्स स्टॉप, केनरा बैंक, भारती एयरटेल और स्ट्राइड्स शासुन शामिल हैं।
आईएफसीआई - आईएफसीआई ने अपनी बेंचमार्क दर 10.2% से बढ़ा कर 10.4% कर दी है।
इन्फोसिस - आईटी कंपनी इन्फोसिस ने यूरोनेक्स्ट पेरिस और यूरोनेक्स्ट लंदन से अपने अमेरिकन डिपोजिटरी शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया।
मनप्पुरम फाइनेंस - कंपनी का बोर्ड 14 जून को डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
ऑर्किड फार्मा - कंपनी की आलाथुर संयंत्र के लिए ईयू जीएमपी प्रमाण पत्र मिला है।
डीसीएम श्रीराम - कंपनी का बोर्ड 18 जून को इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा करेगा।
शॉपर्स स्टॉप - शॉपर्स स्टॉप ने स्वामी विवेकानंनद एय़रपोर्ट (रायपुर) में अपना स्टोर बंद किया।
स्ट्राइड्स शासुन - स्ट्राइड्स शासुन को ओसेल्टामिविर फोसफेट कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
आइनॉक्स विंड - आइनॉक्स विंड ने दीवान पी.एन चोपड़ा ऐंड कंपनी को 5 साल के लिए स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त किया।
कृधन इन्फ्रा - कृधन इन्फ्रा की साथी कंपनी को 180 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है।
केनरा बैंक - बैंक के बोर्ड की बैठक 13 जून को होगी, जिसमें पूँजी जुटाने की योजना पर विचार होगा।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने कहा कि सीईओ चंदा कोचर के मामले में अमेरिकी नियामक से कोई संपर्क नहीं हुआ है।
भारती एय़रटेल - कंपनी तमिलनाडु में 12,000 मोबाइल टावर स्थापित करेगी।
केडीडीएल - बोर्ड ने विदेशी निवेश सीमा 49% तक बढ़ायी।
Best services for customers with full technical support make your Financial Trading more easy click here to subscribe us for free >> Nifty Market Tips
No comments:
Post a Comment