जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के शेयर में 5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
खबर के मुताबिक सुभाष चंद्रा ने सितंबर तक 30 सितंबर तक कर्जदाताओं का बकाया चुका देने की भी बात कही है।
इससे पहले 2018 में भी चंद्रा ने 173 देशों के दर्शकों के साथ 76 चैनल वाली जी एंटरटेनमेंट में 50% तक हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। जी एंटरटेनमेंट के दर्शकों की संख्या करीब 1.3 अरब बतायी जाती है। कंपनी का संचालन चंद्रा के बेटे पुनीत और अमित करते हैं।
उधर बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 396.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 400.00 रुपये पर खुल कर 420.90 रुपये तक चढ़ा। साढ़े 11 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 21.65 रुपये या 5.46% की मजबूती के साथ 418.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 40,171.51 करोड़ रुपये है।
To get profitable financial guidance, give one missed call on 9644405057. We offer 2 days of free trial. Our packages are affordable. Click here to visit our website: Option Tips
No comments:
Post a Comment