Read more at http://www.ripplesadvisory.com/nifty-future-.php
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 385.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 91.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर की आय 6.9 फीसदी घटकर 8662.7 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर की आय 9300.2 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर का एबिटडा 2416.7 करोड़ रुपये से घटकर 2165.4 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर का एबिटडा मार्जिन 26 फीसदी से घटकर 25 फीसदी रहा है।
तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर प्रति मिनट वॉल्यूम रेट 33.1 पैसे से घटकर 29 पैसे रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में आइडिया सेल्युलर का वॉल्यूम 195.5 अरब मिनट से बढ़कर 210 अरब मिनट रहा है।
No comments:
Post a Comment