नाटको फार्मा ने जेनेरिक हेपेटाइटिस सी की दवा लांच की

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे  http://www.ripplesadvisory.com

नाटको फार्मा ने सोमवार को कहा कि उसने सोफोसबूवीर 400 एमजी 100 एमजी टेबलेट का जेनेरिक वर्सन भारतीय बाजार में उतारा, जिसे क्रोनिक हेपेटाइटिस सी वायरस (एचसीवी) से संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।  बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में फार्मास्यूटिकल कंपनी ने कहा कि भारत में यह दवा 'वेलपानट' नाम से बाजार में उतारी जाएगी। कंपनी के मुताबिक, यह उत्पाद विश्व स्तर पर गिल्लेड साइंसेज द्वारा ब्रांड नाम 'एपक्लूसा' के तहत बेची जाने वाली निश्चित खुराक के संयोजन का सामान्य संस्करण है। कंपनी ने कहा कि भारत में इस जेनेरिक दवा की 28 गोलियों के पैक की कीमत 18,500 रुपये होगी।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes