नाटको फार्मा ने सोमवार को कहा कि उसने सोफोसबूवीर 400 एमजी 100 एमजी टेबलेट का जेनेरिक वर्सन भारतीय बाजार में उतारा, जिसे क्रोनिक हेपेटाइटिस सी वायरस (एचसीवी) से संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में फार्मास्यूटिकल कंपनी ने कहा कि भारत में यह दवा 'वेलपानट' नाम से बाजार में उतारी जाएगी। कंपनी के मुताबिक, यह उत्पाद विश्व स्तर पर गिल्लेड साइंसेज द्वारा ब्रांड नाम 'एपक्लूसा' के तहत बेची जाने वाली निश्चित खुराक के संयोजन का सामान्य संस्करण है। कंपनी ने कहा कि भारत में इस जेनेरिक दवा की 28 गोलियों के पैक की कीमत 18,500 रुपये होगी।
About JemsBond
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi adipiscing augue quis augue egestas, sed gravida diam viverra. Ut vehicula quis nisi consequat rutrum.
No comments:
Post a Comment