अटक रहा GST पोर्टल, केवल पांच दिन बचे रजिस्ट्रेशन के लिए

जीएसटी पोर्टल की सुस्त रफ्तार के चलते प्रदेश के कारोबारी परेशान हैं। डीलर,कंसल्टेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट को यह चिंता भी सता रही है कि 15 जून के पहले माइग्रेशन एवं रजिस्ट्रेशन कैसे हो पाएगा।



कस्टम एवं सेंट्रल एक्साइज विभाग ने 1से 15 जून तक जीएसटी पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन एवं पुराने 'असेसी" को नई व्यवस्था में माइग्रेशन का समय दिया है। लेकिन पोर्टल पिछले एक सप्ताह से ठीक से चल ही नहीं रहा। इस कारण नए-पुराने रजिस्ट्रेशन जीएसटी में 'कनवर्ट" नहीं हो पा रहे। जैसे-तैसे पोर्टल खुल भी जाए तो डिजिटल सिग्नेचर नहीं हो पा रहा। अधिक लोड के चलते पोर्ट बहुत धीरे चल रहा है।

और देखें

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes