टाटा मोटर्स ने बदल डाला सिस्टम, नहीं होगा कोई बॉस

अधिक पढ़ें..

कर्मचारियों के बीच रचनात्मक माहौल पैदा करने के लिए टाटा मोटर्स ने बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने लगभग सारे पद खत्म कर दिए हैं। गौर करने वाली बात है कि टाटा मोटर्स आय के मामले में देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी है, लेकिन कार और एसयूवी बाजार में उसकी हिस्सेदारी कम है।

इस बदलाव से टाटा मोटर्स के 10 हजार कर्मचारी प्रभावित होंगे। नैनो विफल होने के बाद हाल के कुछ महीनों में कंपनी कई नए मॉडल भी बाजार में उतारे, लेकिन वे उतने सफल नहीं हुए जितनी उम्मीद की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes