अधिक पढ़ें..
जीएसटी काउंसिल की श्रीनगर बैठक से पहले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े चार विषय सबसे ज्यादा चर्चित रहे। ये अब काफी हद तक स्पष्ट हो चुके हैं। इनमें एडवांस टैक्स, उपलब्ध स्टॉक पर इनपुट क्रेडिट, एचएसएन कोड और गैरपंजीकृत करदाता से लेनदेने शामिल हैं। ये ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें समझना हर जीएसटी पंजीकृत करदाता के लिए जरूरी है।
एडवांस टैक्स (अग्रिम कर) कमाई के साथ ही आयकर विभाग की ओर से तय तारीखों पर किस्तों में भरा जा सकता है। जीएसटी कानून के तेहत पॉइंट ऑफ टैक्सेशन उस बिंदु को निर्धारित करता है,

No comments:
Post a Comment