SBI ने घटाई होम लोन की दर, सैलरी पाने वाली महिलाओं को मिलेगा सस्ता कर्ज

अधिक पढ़ें


देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चुनिंदा होम लोन को सस्ता कर दिया है। एसबीआई ने होम लोन की दर 10 बेसिस प्वाइंट घटाई है।

कटौती के बाद नई दर 8.55 से 8.60 फीसद होगी। यह कटौती 75 लाख रुपए से ऊपर के लोन पर दी जाएगी। गौरतलब है कि 6-7 जून को हुई एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा करते हुए नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि एसएलआर में आधा फीसद की कटौती की गई थी।

महिलाओं को यूं मिलेगा सस्ता मिलेगा लोन

15 जून के बाद कामकाजी (सैलरीड) महिलाओं को एसबीआई की ओर से 8.55 फीसद की दर पर होम लोन दिया जाएगा। वहीं अन्य लोगों के लिए यह दर 8.60 फीसद होगी।

30 लाख तक के लोन पर भी एसबीआई दे रहा है छूट

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes