टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने किये इक्विटी शेयर आवंटित



आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने शुक्रवार को 1.43 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।

शुक्रवार को कंपनी के निदेशक मंडल की प्रतिभूति आवंटन समिति की बैठक हुई, जिसमें तीन विभिन्न योजनाओं के तहत स्टॉक विकल्पों का इस्तेमाल करने पर आवेदनकर्ताओं को 5 रुपये प्रति वाले 1,43,549 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी गयी।
उधर बीएसई में टेक महिंद्रा के शेयर में शुक्रवार को पौने 2 बजे के गिरावट आयी, जिससे अंत में यह 7.00 रुपये या 1.08% की कमजोरी के साथ 640.70 रुपये पर बंद हुआ। कल टेक महिंद्रा ने शुरुआत अच्छी की थी। पौने 10 बजे के करीब यह 655.75 रुपये के शिखर तक चढ़ा था। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 729.00 रुपये और निचला स्तर 374.70 रुपये रहा है।



Two days Free Trials and best services packages for dealing in Stock market click here to get >> Nifty Market Tips and Ripples Advisory One Missed call on @9644405056

1 comment:

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes