सेंसेक्स 125 अंक उछला, निफ्टी 8450 के करीब

ग्लोबल बाजार पर ट्रंप और ब्रेक्जिट का बुखार चढ़ गया है। कल के कारोबार में अमेरिकी और यूरोपीय बाजार गिरकर बंद हुए जिसका असर आज एशियाई बाजारों पर भी दिखा। लेकिन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। सेंसेक्स करीब 125 अंक जबकि निफ्टी 40 अंको की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। चौतरफा बढ़त के बीच बाजार को आज बैंकिंग, मेटल, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों से सबसे ज्यादा मजबूती मिल रही है। वहीं मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही।

आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 19165 के स्तर के आसपास दिख रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

You can also follow us for daily intraday updates click here to

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के फार्मा इंडेक्स को छोड़ कर सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दिख रही है जबकि ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.07 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 27360 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 8440 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, एचडीएफसी, ओेनजीसी, अदानी पोर्ट, विप्रो, अंबुजा सीमेंट, एस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 2.04-1.07 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लैब्ल, सनफार्मा, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आइडिया सेलुलर और बीपीसीएल जैसे दिग्गज शेयरों में 0.9-0.08 फीसदी की कमजोरी आई है।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes