You can also follow us for daily intraday updates click here to
बजट उम्मीदों में हम बात कर रहे हैं कंज्यूमर सेक्टर की। क्या उम्मीदें है इस सेक्टर की वित्त मंत्री से जानते हैं वीआईपी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, दिलीप पिरामल से।...
दिलीप पिरामल ने कहा कि कंज्यूमर सेक्टर को लेकर कोई खास मांग नहीं है, लेकिन जीएसटी जल्द से जल्द लागू करने पर फोकस होना चाहिए। सरकार की नीतियों को अमल में लाना जरूरी है।दिलीप पिरामल के मुताबिक वित्त मंत्री को बजट में टैक्स छूट बढ़ाने का एलान करना चाहिए। टैक्स की दरें कम होने से कंपनियों के पास ज्यादा पैसा आएगा और इस पैसे की निवेश किया जा सकता है। निवेश बढ़ने से इकोनॉमी में ग्रोथ संभव है, ऐसे में सरकार को इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एलान करने चाहिए।
दिलीप पिरामल का कहना है कि नोटबंदी का असर छोटी अवधि के लिए ही देखने को मिलेगा। नोटबंदी का 2-3 महीने और असर संभव है। लंबी अवधि में नोटबंदी का इकोनॉमी पर काफी पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। बजट में ग्राहकों की मांग बढ़ाने और कारोबार के लिए अच्छा माहौल बनाने पर फोकस करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment