इंफोसिस के मुनाफे में 2.8% की बढ़ोतरी, डॉलर आय घटी


वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 2.8 फीसदी बढ़कर 3708 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3606 करोड़ रुपये रहा था।


हालांकि वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 0.2 फीसदी घटकर 17,273 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 17,310 करोड़ रुपये रही है।



You can also follow us for daily intraday updates click here to


वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 1.4 फीसदी घटकर 255.1 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 258.7 करोड़ डॉलर रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का एबिट 4309 करोड़ रुपये से बढ़कर 4334 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंफोसिस का एबिट मार्जिन 24.9 फीसदी से मामूली बढ़कर 25.09 फीसदी रहा है।

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2017 के लिए स्थिर करेंसी में आय में 8.4-8.8 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान दिया है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2017 के लिए डॉलर आय की ग्रोथ का अनुमान 7.5-8.5 फीसदी से घटाकर 7.2-7.6 फीसदी कर दिया है।

इंफोसिस का कहना है कि तीसरी तिमाही में 7.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा के 2 ग्राहक जोड़े हैं, जबकि 2.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा का 1 ग्राहक जोड़ा है। तीसरी तिमाही में 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा के 9 ग्राहक जोड़े हैं। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एट्रिशन रेट 20 फीसदी से घटकर 18.4 फीसदी रहा है।

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes