You can also follow us for daily intraday updates click here to
सऊदी अरब ने उम्मीद से ज्यादा कच्चे तेल का उत्पादन घटा दिया है, ऐसे में क्रूड के भाव में उछाल आया है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 56 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 53 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है।
वहीं 7 हफ्तों की बढ़त गंवाकर सोने में कमजोरी आई है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1,191.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी भी 0.7 फीसदी टूटकर 16.7 डॉलर पर आ गई है।
एंजेल ब्रोकिंग के अनुज गुप्ता की निवेश सलाह....
- कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 3580, स्टॉपलॉस - 3500 और लक्ष्य - 3680
- सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 28300, स्टॉपलॉस - 28050 और लक्ष्य - 28600
No comments:
Post a Comment