कमोडिटी बाजार: सरसों में भारी गिरावट

उत्तर भारत में पड़ रही भारी ठंड से सरसों में भारी गिरावट आई है। वायदा में इसका दाम 4300 रुपये के नीचे आ गया है। राजस्थान की मंडियों में सरसों 4000 रुपये के भी नीचे का स्तर छू चुका है। दरअसल उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में पारा 10 डिग्री के नीचे चला गया है।
You can also follow us for daily intraday updates click here to

अब बात नॉन एग्री कमोडिटी की जहां आज सोना 1.5 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। इसमें 28200 रुपये के ऊपर कारोबार हो रहा है। जबकि चांदी 41000 रुपये के पार चली गई है। वहीं घरेलू बाजार में क्रूड में गिरावट का रुख है, दरअसल ग्लोबल मार्केट में क्रूड पिछले 3 दिन में करीब 7 फीसदी का गोता लगा चुका है। इस बीच अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने कहा है कि इस साल और अगले साल अमेरिका में क्रूड का भंडार तेजी से बढ़ सकता है। फिलहाल वहां रोजाना 90 लाख बैरल क्रूड का उत्पादन हो रहा है, जिसे बढ़कर 93 लाख बैरल होने का अनुमान है। नैचुरल गैस में भी 1 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि बेस मेटल्स में कॉपर 1 महीने की ऊंचाई पर है लेकिन निकेल, लेड और जिंक में दबाव है।
  • सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 28050, स्टॉपलॉस - 27900, लक्ष्य - 28350.
  • चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 40800, स्टॉपलॉस - 40500, लक्ष्य - 41400.
  • कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 393, स्टॉपलॉस - 388, लक्ष्य - 405.
  • कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 3500, स्टॉपलॉस - 3440, लक्ष्य - 3600.

No comments:

Post a Comment

Designed with by Way2themes | Distributed by Blogspot Themes