अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने का एशियाई बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है।
साथ ही अमेरिका-चीन के बीच व्यापार को लेकर चल रही तनातनी से निवेशक सतर्क हैं। भारतीय समय के मुताबिक 8.43 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 80.23 अंक या 0.35% की गिरावट के साथ 22,886.15 पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 200.70 अंक या 0.65% की गिरावट के साथ 30,524.45 पर चल रहा है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.21% और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.36% की कमजोरी है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 1.43% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.96% की गिरावट दिख रही है।
Two days Free Trials and best services packages for dealing in Stock market click here to get >> NiftyMarket Tips One Missed call on @9644405056
No comments:
Post a Comment