फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किये जाने से बुधवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट आयी।
वहीं फेडरल रिजर्व ने तेजी से दरों में वृद्धि के भी संकेत दिये हैं, जिससे जानकारों का मानना है कि 2018 में दो बार और इजाफा देखने को मिल सकता है। इस बीच कल अमेरिकी बाजार में 710 करोड़ शेयरों में लेन-देन हुई, जबकि पिछले 20 कारोबारी सत्रों में यह आँकड़ा 670 करोड़ शेयरों का रहा है।
बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 119.53 अंक या 0.47% की कमजोरी के साथ 25,201.20 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 8.09 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 7,695.70 पर रहा, जबकि एसऐंडपी 500 (S&P 500) 11.22 अंक या 0.40% टूट कर 2,775.63 पर बंद हुआ।
उधर यूरोपीय बाजार हल्के बदलाव के साथ बंद हुए। जबकि अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) का भाव 1.12% की बढ़त के साथ 76.74 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
Two days Free Trials and best services packages for dealing in Stock market click here to get >> NiftyMarket Tips One Missed call on @9644405056
No comments:
Post a Comment